Baat Pate Ki: चीन का `यागी` तूफान दिल्ली तक पहुंच गया?
Sep 13, 2024, 02:48 AM IST
चीन, फिलिपिंस और वियतनाम में यागी तूफान ने तबाही मचाई. इस सुपर टाइफून का सबसे ज्यादा असर चीन में दिखा था. लेकिन अब 3 देशों में तबाही मचाने वाले इस तूफान का असर उत्तर भारत और दिल्ली एनसीआर में भी दिख रहा है.