Baat Pati Ki: सोनिया गांधी ने किया DK Shivakumar को वीडियो कॉल...और बन गई सहमति
May 18, 2023, 22:14 PM IST
कांग्रेस ने कर्नाटक में 135 सीटों के साथ जीत तो दर्ज कर ली थी. लेकिन, पेंच मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फंस गया था. तमाम बैठकों के बाद 17 मई को सोनिया गांधी ने डीके शिवकुमार को वीडियो कॉल किया था. जिसके बाद आज डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद के लिए मान गए है.