Baba Bageshwar के तीखे तेवर, पत्थरबाजों को बताया राक्षस..सोया हिंदू अब जाग गया
Sep 19, 2023, 08:16 AM IST
Baba Bageshwar on Stone Pelters: सनातन के अपमान को लेकर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने जोरदार पलटवार किया है. वड़ोदरा पहुंचे बाबा ने पत्थरबाजों को राक्षस बताया है. तो वहीं साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अब सोया हुआ हिंदू जाग गया है।