Baba Balaknath News: सांसद पद से महंत बालकनाथ ने दिया इस्तीफा | Rajasthan CM Face | Breaking
Dec 07, 2023, 15:52 PM IST
Baba Balaknath Resignation: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. महंत बालकनाथ ने सांसदी छोड़ दी है. सांसद पद से बालकनाथ ने इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री की रेस में उनका नाम भी बताया जा रहा है. इसके साथ ही वे विधानसभा के लिए भी चुने गए हैं.