Baba Balaknath Notice: 8 पूर्व सांसदों को घर खाली करने का नोटिस | CM Race
Dec 08, 2023, 12:06 PM IST
Baba Balaknath Notice: बड़ी खबर आ रही है, बीजेपी के 8 सांसदों को घर खाली करने का नोटिस भेजा गया है। ये सांसद विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। अभी तक 8 सांसदों को घर खाली करने का नोटिस भेजा गया है। बता दें लोक सभा हाउसिंग कमेटी से ये नोटिस भेजा गया है। राकेश सिंह, अरुण साव, बालकनाथ, गोमती साय, रीति पाठक, उदय प्रताप सिंह, राज्यवर्धन राठौर, दिया सिंह, इनको घर खाली करने का नोटिस दिया गया। सूत्रों के अनुसार नियम सभी पर समान रूप से लागू होगा।