Baba Bageshwar: पटना से निकले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री, सड़कों पर बाबा की झलक के लिए जनसैलाब
May 18, 2023, 15:22 PM IST
कल धीरेंद्र शास्त्री द्वारा पटना में 5 दिन की हनुमंत कथा का समापन हो गया है. बाबा के बिहार आगमन पर सियासत बेहद तेज नजर आई है. आज बिहार से जाते-जाते धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार में अभी तो कई बार आना होगा. कथा के आखिरी दिन रोड़ पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई