Bageshwar Baba ने किया मुस्लिमों के बीच कथा करने का ऐलान, कहा- सभी `टोपीवालों` को एक होने दो
Mar 28, 2023, 17:31 PM IST
धीरेंद्र शास्त्री का एक और विवादित बयान सामने आया है. बागेश्वर बाबा ने कहा कि वह मुस्लिम समाज के बीच कथा करेंगे. उन्होंने टोपी पहनने को लेकर भी कटाक्ष किया. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा सभी 'टोपीवालों' को एक होने दो.