`राम का विरोध करने वाले साधु-संत नहीं हो सकते`- रामदेव
Jan 21, 2024, 17:45 PM IST
अयोध्या में बाबा रामदेव ने शंकराचार्य पर निशाना साधा है. शंकराचार्य पर हमला बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि राम का विरोध करने वाले शंकराचार्य नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि 22 जनवरी सनातन सांस्कृतिक संविधान का, लोकतंत्र का महापर्व है. धर्मनिरपेक्षता जैसा कुछ है ही नहीं, पंतनिरपेक्ष है और उसे हम सभी मानते हैं.