Baba Siddique Murder Update: कौन है अमन साहू?
Oct 15, 2024, 09:36 AM IST
Baba Siddique Murder Update: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर है...शक है कि अमन साहू का लॉरेंस गैंग से रिश्ता है.. अब 25 सवालों की लिस्ट तैयार कर रायपुर पुलिस अमन साहू से पूछताछ कर रही है. ये काफिला उसी गैंगस्टर अमन साहू का है... जिसका बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से कनेक्शन होने का शक है... हाईप्रोफाइल केस था लिहाजा रायपुर पुलिस ने आधी रात को ही अमन साहू को झारखंड के गिरिडीह जेल से उठा लिया... और रायपुर लेकर पहुंची...