Badaun Case Update: जावेद के सरेंडर पर बोला पीड़ित परिवार
Badaun Murder Case Update: बदायूं हत्याकांड में एक बड़ी अपडेट सामने आई है. आरोपी जावेद ने बरेली में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जावेद, एनकाउंटर में मारे गए आरोपी साजिद का भाई है. आरोप है कि, दो बच्चों की हत्या के समय जावेद भी घटनास्थल पर मौजूद था. अब जावेद की सरेंडर की एक वीडियो सामने आई है. जावेद की इस वीडियो पर पीड़ित परिवार का भी बयान सामने आया है.