Badhir News: लेबनान पेजर्स ब्लास्ट में 11 की मौत
Sep 18, 2024, 18:47 PM IST
Badhir News: लेबनान पेजर्स ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। आतंकी संगठन हिजबुल्लाह पर ऐसा हमला हुआ जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था. ये हमला पेजर पर स्ट्राइक का था. इजरायल से सटे लेबनान में एक साथ 1200 से ज्यादा पेजर फट गए और उसमें 4000 से ज्यादा घायल हुए अब हिजबुल्लाह ने इस हमले के बाद इज़रायल से बदला लेने की धमकी दी है. हिज़बुल्लाह ने बयान जारी करते हुए पेजर से हुए हमले के लिए इज़रायल को जिम्मेदार ठहराया है. और इसकी कीमत वो चुकाएगा ऐसी धमकी दी है.