Badhir News: ताजमहल में जलाभिषेक से जुड़ी बड़ी खबर
Badhir News: ताजमहल बनाम तेजो महालय की लड़ाई काफी पुरानी है. लेकिन आज ताजमहल से ऐसी खबर आई जो पहले कभी नहीं आई. इसके बाद इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, Zee News इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. दो युवकों ने ताजमहल में घुसकर मजार पर गंगाजल चढ़ाया. ओम का स्टीकर चिपकाया, दावा किया- ये तेजो महालय शिव मंदिर है.