Badhir News: हाथरस भगदड़ केस.. बाबा नारायण साकार हरि का चार्जशीट में नाम नहीं
Oct 03, 2024, 18:03 PM IST
Badhir News: हाथरस भगदड़ केस में बाबा नारायण साकार हरि को पुलिस से क्लीनचिट मिल गई है. 3200 पन्नों की चार्जशीट में बाबा का नाम नहीं है. जिसकों लेकर BSP सुप्रीमो मायावती ने सवाल उठाए और राज्य सरकार पर सरंक्षण देने का आरोप लगाया है. ट्वीट करके लिखा- सरकार की सरंक्षण की वजह से बाबा चार्जशीट से बाहर है.