Badhir News: प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान के बारे में क्या कहा?
सोनम Jul 26, 2024, 18:19 PM IST Badhir News: कारगिल विजय दिवस के 25वें अवसर पर लद्दाख के द्रास युद्ध स्मारक से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान अमर हैं। दिन, महीने, साल, दशक और सदियां बीत जाती हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वालों का नाम अमर रहता है। उन्होंने पाकिस्तान को भी चुनौती दी।