Jahangirpuri के `सी` ब्लॉक में Delhi Police ने लगाया ताला
Apr 06, 2023, 17:10 PM IST
हनुमान जयंती के मौके पर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर निगरानी है. दिल्ली के जहांगीरपुरी में पुलिस ने शोभा यात्रा की मंज़ूरी दी है. इस बीच पुलिस ने माहौल न बिगड़े इसके लिए Jahangirpuri के 'सी' ब्लॉक में ताला लगा दिया है.