Badhir News: बस मार्शल की बहाली को लेकर AAP और BJP में इंटरएक्टिव युद्ध शुरू
Oct 06, 2024, 17:21 PM IST
Badhir News: दिल्ली में बस मार्शल की बहाली को लेकर आप और बीजेपी में इंटरएक्टिव युद्ध शुरू हो गया है। मार्शल की बहाली को लेकर सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेता की पैरवी पकड़ी। तो वहीं दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने आप नेताओं के इस स्टंट को राजनीतिक ड्रामा बताया है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- ड्रामे की भी हद होती है.