Badruddin Ajmal: `असम में UCC को लेकर ये पहला कदम` | Muslim Marriage Act
Feb 24, 2024, 16:22 PM IST
Badruddin Ajmal Reaction on Assam Muslim Marriage Act: असम कैबिनेट ने सदियों पुराने असम मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम को निरस्त करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। अब इसे लेकर बदरुद्दीन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है असम में UCC को लेकर ये पहला कदम है.