Bengaluru में Bageshwar Baba ने धर्मांतरण गैंग पर साधा निशाना, कहा, `हिंदुओं को बरगलाया जा रहा`
Jun 14, 2023, 12:17 PM IST
Ad
Bageshwar Baba on Conversion: कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक के बेंगलुरु में दरबार के दौरान बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने धर्मांतरण गैंग पर बयान देते हुए कहा कि, 'भोले भाले हिंदुओं को बरगलाया जा रहा है. धर्मांतरण करने वाले बचेंगे नहीं'.