Bakrid 2023: सोसायटी की पार्किंग में बांधकर रखे गए बकरों पर बवाल! BMC ने लिया ये एक्शन
Jun 29, 2023, 09:12 AM IST
Ad
Bakrid Row: बकरीद (Bakrid) पर कुर्बानी के बकरे सोसायटी में रखने को लेकर मुंबई की एक और सोसायटी में बवाल हुआ है. जिसके बाद बीएमसी ने करीब 50-60 बकरों को दूसरी जगह शिफ्ट किया.