Baldeogarh Fort: क़िले का रहस्य! बलदेवगढ़
Sep 26, 2024, 18:02 PM IST
Baldeogarh Fort : राजस्थान के अजमेर में स्थित बलदेवगढ़ किला एक ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व वाला स्थल है। आमेर नरेश के बेटे अलघुरायजी ने इस किले का निर्माण करवाया था, जिसका दावा है कि यह 10वीं सदी में बनाया गया था। इस किले में अकूत खजाने की कहानियां प्रचलित हैं, जिसमें सुरंगों और जमीन पर दफन खजाने की बात कही जाती है। यहां तक कि राजा बख्तावर सिंह के खजाने का भी दावा किया जाता है। इस किले की एक और विशेषता है सफेद सांप, जो धन की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार माने जाते हैं। इसके अलावा, किले में एक रहस्यमय अंधा कुआं भी है, जिसके बारे में कहानियां प्रचलित हैं कि यह कुआं अपनी तरफ खींचता है।