वीडियो में अधिकारी को धमकाने के बाद बालमुकुंद ने दी सफाई
Dec 05, 2023, 11:45 AM IST
Balmukund Video Viral: सड़कों पर मीट शॉप बंद कराने को लेकर जयपुपर के हवामहल विधायक बालमुकुंद का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो अधिकारी को धमकाते नजर आ रहे थे। अब मामले पर जी न्यूज से
विधायक बालमुकुंद ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारी को निवेदन किया है आदेश नहीं दिया है मैं आदेश देने वाला कोई नहीं हूं..मेरे पर इलाके की कई माता बहनें आई थी..उन्होंने कहा कि माता बहनों ने शिकायत की थी हमारे यहां खुले में मांस बिकता है जिसकी वजह से वहां कुत्ते बैठते हैं वो लोगों को काट जाते हैं।