Jammu-Kashmir में Bandipora Police को बड़ी कामयाबी, आतंकियों का साथी गिरफ्तार
Jun 13, 2023, 11:40 AM IST
Jammu-Kashmir Breaking News: जम्मू-कश्मीर में बंदिरपोरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। असल में बांदीपोरा से आतंकियों के साथी को गिरफ्तार किया गया है और उससे दो चाइनीज़ हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। Arms Act UAPA के तहत केस दर्ज हो चुका है। लश्कर आतंकी का सहयोगी है ये आतंकी।