Bangladesh Election News: बांग्लादेश में नई सरकार चुनने के लिए आज मतदान, कल नतीजे? | BNP
Jan 07, 2024, 18:51 PM IST
मालदीव की तिलमिलाहट के बाद अब बात पड़ोसी बांग्लादेश के चुनाव की करते हैं। बांग्लादेश में नई सरकार चुनने के लिए आज मतदान हुआ है। कल नतीजे भी आ जाएंगे, उम्मीद यही है कि शेख हसीना की फिर से सत्ता में वापसी होगी। 14 विपक्षी दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया है और शेख हसीना ने तो मुख्य विपक्ष दल BNP को आतंकी संगठन तक करार दिया है। बांग्लादेश की इस आंतरिक राजनीति पर भारत और चीन एक जैसी उम्मीद आखिर क्यों लगाए बैठे हैं इस रिपोर्ट में देखिए।