Bangladeshi MP Died: 9 दिनों से लापता बांग्लादेश के सांसद की हत्या
बांग्लादेशी सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम की भारत में हत्या कर दी गई. भारत इलाज के लिए आए थे बांग्लादेशी सांसद। 12 मई को भारत आए थे सांसद मोहम्मद अनवारुल। अनवरुल बीते 9 दिनों से लापता थे और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। वहीं बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया है कि कोलकाता पुलिस ने उन्हें अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम की मौत की जानकारी दी है. 18 मई को उत्तरी कोलकाता के बारानगर पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।