Hindus Massive Protest: हिंदुओं की दहाड़ से कांपी बांग्लादेश सरकार !
सोनम Aug 12, 2024, 02:04 AM IST बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही अब सेना पर भी अटैक किया गया है..वहीं बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ जबरदस्त प्रोटेस्ट भी हो रहा है..बताया जा रहा है कि जमात के विरोध में शेख हसीना की अवामी पार्टी के समर्थकों ने सेना को घेर लिया और उनके काफिले पर हमला कर दिया. बांग्लादेश के खुलना और ढाका में हजारों हिन्दू सड़क पर आ गए और हिंसा का विरोध किया..इसके अलवा यूके-कनाडा- ऑस्ट्रेलिया में भी हिन्दुओं ने विरोध मार्च निकाला..बांग्लादेश हिन्दुओं पर हिंसा के खिलाफ पूरी दुनियां में आवाज उठ रही है.