`जमीन जिहाद` ..किशनगंज से `जमीनी पड़ताल`
बिहार के किशनगंज जिला बांग्लादेश बॉर्डर से बहुत ज्यादा दूर नहीं है। और इस करीबी की वजह से किशनगंज में बिहार में बांग्लादेशी घुसपैठ करते हैं। किशनगंज में घुसपैठियों ने जमीन जिहाद चला रखा है। जमीन पर कब्जे के लिए बांग्लादेशी घुसपैठिये हिंदुओं की डराने-धमकाने से लेकर उनकी हत्या तक कर रहे हैं।