G20 Summit 2023: दिल्ली में जी-20 के दौरान चलेगा `बापू का चरखा`? मेहमानों के लिए आई खास मोदी जैकेट
Sep 06, 2023, 07:08 AM IST
G-20 Summit Delhi Update: दिल्ली में 8 सितंबर से शुरू होने जा रही G-20 समिट के लिए विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्षों का आगमन शुरू हो गया है. दिल्ली में जी-20 के दौरान चलेगा 'बापू का चरखा' .इस समिट में शामिल होने के लिए नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू दिल्ली पहुंच गए हैं. मंगलवार शाम उनके दिल्ली पहुंचने पर भारत सरकार की ओर से स्वास्थ्य राज्यमंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही वे इस समिट में शामिल होने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं.