मोदी के खिलाफ उगला जहर..मुस्लिमों पर ज्ञान देकर Barack Obama खुद फंस गए!
Jun 26, 2023, 15:10 PM IST
Barack Obama On PM Modi: बराक ओबामा ने पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ जमकर जहर तो उगला लेकिन वो खुद ही फंस गए. दरअसल ओबामा ने भारत में मुस्लिम के अधिकारों का मुद्दा उठाया लेकिन निर्मला सीतारमण ने उन्हें ऐसा जवाब दिया कि उनकी बोलती बंद हो गई.