Bareilly Love Jihad: लव जिहाद का कहर फैला शहर-शहर, CM Yogi करेंगे पक्का इलाज !
Jun 02, 2023, 18:38 PM IST
उत्तर प्रदेश के बरेली से लव जिहाद का मामला सामने आया है. हिंदू लड़की ने आरोप लगाया कि आबिद ने उसके सामने अपनी पहचान को छिपाया था. पीड़ित लड़की का कहना है कि आबिद ने उसके साथ बलात्कार भी किया है.