Taal Thok Ke: योगी का बयान...भारत का अपमान?
सोनम Aug 26, 2024, 18:56 PM IST बांग्लादेश के हालात पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया है. उन्होंने हिंदुओं को एकता का संदेश देते हुए कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे...और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. ऐसा कहने के पीछे उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण दिया..कहा कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है सारी दुनिया देख रही है. अब योगी के जुबानी तरकश से तीर निकला तो अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया. ओवैसी ने योगी के बांटने वाले बयान पर उल्टा योगी पर ही जुबानी हमला कर दिया. तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ कुछ ऐसा होगा कि कट्टरपंथी जीना मुश्किल कर देंगे. सबकुछ तबाह और बर्बाद कर देंगे. जन्माष्टमी पर बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द दोगुना हो गया है. Taal Thok Ke में देखिए इसी मुद्दे पर बड़ी बहस.