Sengol: नई संसद के उद्घाटन से पहले अधीनम संतों से मिले पीएम मोदी, शैव संतों ने सौंपा सेंगोल
May 28, 2023, 08:44 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अधीनम बंधुओं से मुलाकात की. अधीनम संतों ने पीएम मोदी को सेन्गोल सौंपा, जिसे तमिल परंपरा के साथ रविवार को भारत के नए संसद भवन में स्थापित किया जाएगा.