Bengal Panchayat Election: पंचायच चुनाव में मतदान के साथ जारी है हिंसा और गुंडागर्दी
Jul 08, 2023, 13:59 PM IST
Bengal Panchayat Election: पंचायच चुनाव में मतदान के साथ हिंसा और गुंडागर्दी जारी है। हिंसा और अब तक 6 लोगों को मारे जाने की खबर है, हिंसा के लेकर बंगाल के गर्वनर सीबी बोस ने चिंता जताई है। हिंसा को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।