Bengal Panchayat Polls Results: हिंसा के बीच मतदान, Mamata Banerjee ने जीत लिया मैदान! TMC
Jul 12, 2023, 00:35 AM IST
West Bengal Panchayat Election Results: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा ने बंगाल को हदला कर रख दिया था. लेकिन जब बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आ रहे हैं तो उसमें अलग तस्वीर सामने आ रही है. TMC पर बंगाल में माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया जा रहा था लेकिन TMC ने इस चुनाव में बड़ी बढ़त बना ली है.