Bengal Panchayat Polls Results: `राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान कहां है?` BJP का Congress पर हमला
Jul 12, 2023, 00:27 AM IST
West Bengal Election Result 2023: बंगाल पंचायत चुनाव में TMC ने बड़ी बढ़त हासिल की है. पंचायत चुनाव के दौरान बंगाल में भारी हिंसा हुई. लेकिन इसके बावजूद TMC को लोगों ने समर्थन दिया है. इसके बाद BJP ने Congress पर जमकर हमला बोला है. BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने पूछा कि अब राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान कहां है?