Bengal School Teacher Recruitment Case: 24 हजार शिक्षकों की गई नौकरी
Bengal School Teacher Recruitment Case: बड़ी खबर बंगाल से जहां स्कूल शिक्षक भर्ती रद्द के मामले में कलकत्ता में नाराज शिक्षकों का प्रदर्शन किया है। इस बीच आगे की रणनीति के लिए ये तमाम शिक्षक इकट्ठा हुए है। आपको बता दें कि कल कलकत्ता HC ने शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया।