Bengal Violence: शुभेंदु अधिकारी ने राज्यपाल को लिखा पत्र
Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव हुआ है. भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला किया है. मुर्शिदाबाद के रेजीनगर इलाके की घटना बताई जा रही है. इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. भीड़ ने एक दुकान में आग भी लगाई. पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया. तो वहीं बंगाल के नेता विपक्ष और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पूरे मामले की NIA से जांच की मांग की है. शुभेंदु का कहना है कि सीएम ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषण की वजह से बंगाल में शोभायात्रा को निशाना बनाया गया है. शुभेंदु ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.