Bengal Violence:बीरभूम के बोलपुर में स्कूल के पास से 50 बम मिलने के बाद हड़कंप
Jun 17, 2023, 13:33 PM IST
Bengal Violence: बंगाल में बीरभूम के बोलपुर में स्कूल के पास से 50 बम मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सभी बमों को कब्जे में ले लिया है और हम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया है। बता दें इसे इलाके में बम हमले में टीएमसी कार्यकर्ता घायल हुए थे, जिसका आरोप पर लगा था।