Bengaluru Cafe Blast Update: बेंगलुरु ब्लास्ट... AI पकड़ेगा `गुनहगार`
Mar 02, 2024, 21:52 PM IST
Bengaluru Cafe Blast Update: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस की जांच अब तेज हो गई है. केंद्रीय एजेंसी और राज्य पुलिस एक्शन मोड में हैं. बता दें जांच के दौरान ब्लास्ट वाली जगह पर एक टाइमर मिला है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि, आरोपी ने धमाके के लिए इसी टाइमर का इस्तेमाल किया होगा. वहीं इस मामले की जांच के लिए अब A.I यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एंट्री हो चुकी है. बता दें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पूरे मामले और आरोपी की जांच करेगी.