Bengaluru Girl Murder Case: मेरी बेटी को Arpit ने मारा, पिता का बड़ा बयान। Breaking News । News
Jun 09, 2023, 01:36 AM IST
Bengaluru Software Engineer Murder Case: बेंगलुरु में एक लड़की की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. बेंगलुरु में जिस लड़की की हत्या हुई है वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. इस मामल में आकांक्षा की हत्या का आरोप उसके ब्वॉयफ्रेंड अर्पित पर लगा है. जानकारी के मुताबिक आकांक्षा तेलंगाना के गोदावरी खानी की रहने वाली थी. जबकि आरोपी लड़का अर्पित दिल्ली का रहने वाला है. हैदराबाद में सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी. आकांक्षा के पिता ने अर्पित पर हत्या का आरोप लगाया है.