विदेशी WhatsApp कॉल से रहें सावधान! ठगी के लिए साइबर अपराधी अपना रहे नया पैंतरा

May 12, 2023, 14:18 PM IST

Whatsapp Scam From International Calls : तो क्या आपके पास भी बीते कुछ दिनों से इन इंटरनेशनल नंबर्स से लगातार कॉल और ऐसे मैसेजस आ रहे हैं. तो सावधान…आपको व्हॉट्सऐप के इस नए स्कैम में नहीं फंसना है. WhatsApp एक बार फिर से गलत कारणों से चर्चा में है. बीते कुछ दिनों में WhatsApp पर आने वाले स्पैम कॉल से लोग परेशान हो गए हैं. अगर आपके पास भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल या फिर +84, +62, +60 वाले नंबर से कॉल आ रहा है तो आपको इसे हल्के में लेने की जरूरत नहीं है. इस तरह के कॉल आपको बुरी तरह से अपने जाल में फंसाकर पैसे ऐंठ सकते हैं और आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link