Bhagwant mann interview: BJP को खुद पर अहंकार हो गया है- CM मान
सोनम Mar 23, 2024, 18:07 PM IST भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी-आम आदमी पार्टी पर जुबानी जंग तेज है, बीजेपी का कहना है कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया वो बचेगा नहीं, तो वहीं वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी पर भ्रष्टाचारियों से चंदा लेने का आरोप लगा रही है. इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ज़ी न्यूज़ से Exclusive बातचीत की है. भगवंत मान कहा BJP यही चाहती है की कोई चुनाव न लड़े हमारे साथ, हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर दो, ममता दीदी को प्रचार करने से रोको, ऐसे ही केरला में, ऐसे तमिलनाडु में, ऐसे ही तेलंगाना में, ऐसे ही पंजाब में। तो ये क्या अपने आप को भगवान समझने लगे है। BJP को खुद पर अहंकार हो गया है।