Bharat Jodo Nyay Yatra: यात्रा से मिलेगी कोंग्रेस को खोई जमीन?
Jan 18, 2024, 19:28 PM IST
Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज पांचवां दिन है. आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा नगालैंड से असम पहुंच गई. शिवसागर जिले से शुरू होकर यह यात्रा असम के 17 जिलों से गुजरेगी और 833 किमी का सफर तय करेगी. यात्रा को लेकर सियासत भी चरम पर है. राहुल गांधी ने यात्रा कों संबोधित करते बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पूरे देश में आर्थिक, सामाजिक राजनीतिक अन्याय कर रही है. मणिपुर में गृहयुद्द जैसे हालात हैं. लेकिन पीएम इन सब पर मौन हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी ने राज्य की हिमंता सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार भी कह दिया है.