एक्ट्रेस अक्षरा सिंह मामले में बड़ी गिरफ्तारी
सोनम Nov 13, 2024, 21:48 PM IST अक्षरा सिंह को धमकी मामले में बड़ी खबर. एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई-सूत्र. भोजपुर से आरोपी गिरफ्तार-सूत्र. आरोपी को पटना लाया गया. कार्यक्रम के दौरान विवाद की बात सामने आई. अक्षरा सिंह को आयोजकों की टीम में से ही किसी ने धमकी दी और फोन कॉल किया गया - सूत्र.