G-20 बैठक पर दुनिया की नजर, पाकिस्तान के लिए बुरी खबर लाएंगे बाइडन !
Sep 06, 2023, 21:30 PM IST
दिल्ली में G20 की तैयारियां फाइनल स्टेज पर हैं और इस्लामाबाद में बैठे नेताओं और जनरलों की टेंशन टॉप लेवल पर है.. पाकिस्तान एक तरफ ये दिखावा करता है कि दिल्ली में दुनिया के पावरफुल देशों की मीटिंग से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता..दूसरी तरफ पाकिस्तान के पत्रकार और एक्सपर्ट्स चोरी-छिपे G20 पर नजर बनाए हुए हैं.. यहां से आ रही एक-एक ख़बर को देख रहे हैं