बाइडेन के गुरूर को पुतिन ने तोड़ा !
रूस यूक्रेन युद्ध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अमेरिका ने अपने सबसे शक्तिशाली अब्राम टैंक को फ्रंटलाइन से पीछा हटा लिया है। दरअसल , रूस के सैनिक यूक्रेन के जंगी मैदान में अमेरिका के सबसे शक्तिशाली टैंक को तबाह कर रहे हैं। पिछले दो महीने में रूसी सेना ने कम से कम पांच अब्राम टैंक को नष्ट किया है। जिसके बाद अमेरिका ने अपने सबसे शक्तिशाली अब्राम टैंक को फ्रंटलाइन से पीछा हटा लिया है। इस बात की पुष्टि खुद अमेरिका ने की है।