Ranchi में बहुत बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से 5 की मौत, कई लोग मलबे में दबे
Aug 18, 2023, 06:59 AM IST
रांची जिले के पिस्का गांव में दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई...यहां एक कुएँ में गिरे बैल को बचाने के चक्करे में इतना बड़ा हादसा हो गया..दरसअल गांव वाले कुछ लोग कुएं में गिरे बैल को बचाने की मशक्कत कर रहे थे इसी दौरान कुएं का एक हिस्सा धंस गया...और इसके मलबे में कई लोग दब गए... जिसमें अबतक 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के इस मलबे में दबे होने की आशंका है....हादसे की जानकारी मिलने के बाद NDRF की टीम यहां पहुंची और लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया...