Maharashtra Political Crisis: Ajit Pawar को बैठक से पहले बड़ा झटका, विधायक ने मारी पलटी
Jul 05, 2023, 12:20 PM IST
Maharashtra Political Crisis LIVE: बैठक से पहले अजित पवार को बड़ा झटका लगा है और उनके शपथग्रहण समारोह में शामिल विधायक किरण लहामटे (Kiran Lahamate) ने शरद पवार को समर्थन दिया है. अकोले विधानसभा सीटे से एनसीपी के विधायक ने YB सेटर एनसीपी ऑफिस पहुंचकर शरद यादव को समर्थन दिया.