Bihar में आतंकियों की बड़ी साज़िश, कावड़ियों के वेश में आने की आशंका | Kawad Yatra 2023
Jul 10, 2023, 10:17 AM IST
Bihar Terrorist Conspiracy: बिहार में आतंकियों की बड़ी साज़िश देखने को मिली है। कावड़ियों के वेश में आतंकियों के आने की संभावना जताई जा रही है। IB ने एहतियात बरतने की दी सलाह। इसको देखते हुए बिहार पुलिस ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है।