Indian Railways: ट्रेन में खाने पर बड़ा फैसला
Nov 22, 2023, 03:06 AM IST
ट्रेन से यात्रा करने वाले IRCTC के वेंडर से मिलने वाले खाने की अक्सर शिकायत करते हैं। उन्हें कभी खाने की क्वालिटी अच्छी नहीं लगती तो कभी खाने में कुछ और मिल जाता है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है... जिसके मुताबिक ट्रेन में खराब भोजन परोसे जाने पर ठेकेदार और वेंडर से जुर्माना वसूला जाएगा. यात्रियों को वेज खाने के लिए अलग और नॉनवेज खाने के लिए अलग-अलग थाली परोसी जाएगी. नॉनवेज खाने का ट्रे लाल होगा, जबकि वेज खाने वालों को हरे रंग का ट्रे दिया जाएगा. ऐसा अक्सर भोजन परोसने में होने वाली गलतियों पर रोक लगाने के मकसद से किया जा रहा है. यही नहीं, खाने और वेंडर से जुड़ी शिकायत मिलने पर कंपनी पर कार्रवाई होगी