Baat Pate Ki: `अतीक` की हत्या के पीछे `असद` का व्हाट्सप्प ग्रुप
Apr 20, 2023, 22:46 PM IST
अतीक अहमद हत्याकांड के आरोपी शूटर अरुण को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. माफिया अतीक के बेटे असद के व्हाट्सएप ग्रुप का मेंबर था शूटर अरुण. इस ग्रुप का नाम शेर-ए-अतीक था. इस ग्रुप में अतीक की कहानियां भेजी जाती थी.